भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) की दोस्ती जग जाहिर है. दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सालों तक साथ खेले हैं, जिसकी वजह से इनकी दोस्ती मैदान पर भी देखने को मिलती थी. डिविलियर्स भले ही अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन विराट अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. अगर कोहली के व्यवहार पर नजर डालें, तो वे पहले काफी आक्रामक हो जाते थे, लेकिन बदलते समय के साथ वो भी अब शांत रहने लगे हैं. हालांकि अभी भी उनकी आक्रामकता देखने को मिलती है. विराट के स्वभाव में बदलाव पर पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपनी राय दी है.
हाल ही में एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान के बदले हुए व्यवहार पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “हर कोई उम्र के साथ मैच्योर होता है. जैसे जैसे आप अनुभवी खिलाड़ियों और कोच के साथ समय बिताते हैं, तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है. विराट स्मार्ट हैं और उन्होंने टीम के कोचों से कुछ चीजें सीखी हैं.” 39 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि कोहली पर उनके स्वभाव का भी असर पड़ा होगा और आने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वे कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए बेकरार हैं.
बता दें कि जब से साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट खेलना छोड़ा है. वे अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने विराट के स्वभाव को लेकर भी चर्चा की. खैर मिस्टर 360 से बेहतर दाएं हाथ के बल्लेबाज को और कौन जान भी सकता है. दोनों ने आईपीएल में बहुत समय साथ बिताया है और इन दोनों ने कई सारी पार्टनरशिप के जरिए अपनी टीम को जीत भी दिलाई है.