वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौर पर है, जहां दोनों टीमें 5 मैचों की वनडे सीरीज में आमने सामने हैं, जिसका चौथा मैच आज यानी शुक्रवार को सेंचुरियन के में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने शतकीय पारी खेली और कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए. उन्होंने इस मैच में 83 गेंदों में 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को 416 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
क्लासेन ने अपनी इस पारी में कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. हेनरिक ने अपनी इस इनिंग में 13 छक्के लगाए. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 छक्के लगाए थे. बता दें कि अफ्रीकी बल्लेबाज पारी की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे थे. इसके अलावा नंबर 5 या फिर उससे नीचे क्रम पर बैटिंग करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है. इस मामले में पहले नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव मौजूद हैं, जिन्होंने 175 रन बनाए थे.
32 वर्षीय खिलाड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे एकदिवसीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. अफ्रीकी बल्लेबाज ने मैच में मात्र 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था. अफ्रीका के लिए सबसे तेज सेंचुरी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर लगाई है. बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए और उनकी टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली टीम बन गई.