न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की उपलब्धता को लेकर मुख्य कोच गैरी स्टीड का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि मौजूदा समय में बोल्ट केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा अभी तक क्रिकेट बोर्ड से भी अधिक बात नहीं हुई है. अब इसी पर उनके हेड कोच ने बड़ी जानकारी दी है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कीवी टीम के हेड कोच ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के लिए अभी भी उनके और बोल्ट के बीच बातचीत की जरूरत है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वे उपलब्ध नहीं हैं. बोल्ट को टी-10 लीग और यूएई टी-20 लीग में हिस्सा लेना है, जिसकी वजह से वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.”
स्टीड ने आगे बताया कि “गर्मियों के सीजन में ट्रेंट अधिक क्रिकेट अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए उपलब्ध हो सकते हैं लेकिन उनसे अभी भी बात करने की जरूरत है. उनका मानना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दोबारा टीम के लिए खेलेंगे. हालांकि, बस उनके अंदर क्रिकेट खेलने की इच्छा बनी रहे.”
बता दें कि न्यूजीलैंड को आईपीएल 2024 से पहले फरवरी में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. तो वहीं आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और इसी टूर्नामेंट को लेकर स्टीड को उम्मीद है कि बोल्ट खेलते हुए नजर आएंगे.