भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरसल, वे लंबे समय बाद चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हालांकि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच से राहुल वापसी कर सकते हैं. इसी वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है.
युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेल अपनी दावेदारी पेश कर दी है, जिसके बाद तमाम दिग्गजों का मानना है कि किशन को ही आगे मौका दिया जाना चाहिए. तो वहीं ऐसी उम्मीद है कि केएल पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे और ईशान को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसी पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, “राहुल हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं और भारतीय टीम भी उनमें बहुत दिलचस्पी रखती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे एक सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन केएल ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो किसी भी बैटिंग क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत भी रखते हैं.” आकाश के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे सभी प्रारूपों में भारत के लिए शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं.
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि “अगर भारतीय टीम के नजरिए से देखें, तो अब तक पांच खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं, उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना शुभमन गिल और केएल राहुल शामिल हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए पता चलता है कि उन्होंने तीनों प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाया है.” बता दें कि राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए और अब तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हालांकि एशिया कप में 2 मैच मिस करने के बाद केएल वापसी के लिए तैयार हैं.