pant saha
क्या ऋद्धिमान साहा ने ऋषभ पंत के सामने टेक दिए हैं घुटने?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी टिप्पणी व्यक्त की है. उन्होंने पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि पंत ने विदेश में लाल गेंद वाले क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. साहा का मानना है कि पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे.

साहा ने कहा, “ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद थे और इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मैं समझता हूं कि वे दक्षिण अफ्रीका में भी कीपर के रूप में पहली पसंद होंगे.”

यह भी पढ़ें | बीसीसीआई ने साझा किया रोहित शर्मा का एक्सक्लूसिव वीडियो, हिटमैन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

उन्होंने आगे कहा, “मैं चयन को लेकर ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं. टीम मुझसे जैसा चाहेगी, मैं वह करूंगा.”

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट से होगी. यह मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा.

Leave a comment