jason roy
क्या जेसन रॉय को मिली है IPL से नाम वापस लेने की सजा? ECB ने इंग्लिश क्रिकेटर पर चलाया डंडा

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्टार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पर दो मुकाबलों का बैन लगा दिया है. इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि, बोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें दंडित क्यों किया गया है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इंग्लिश बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलने के कारण बैन किया गया है.

ईसीबी ने कहा, “क्रिकेट अनुशासन समिति के अनुशासन पैनल ने जेसन रॉय के खिलाफ अपना फैसला सुनाया. जेसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है, जो व्यवहार उन्होंने किया था वो उन्हें नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे क्रिकेट, ईसीबी और उनकी खुद की बदनामी होती है. जेसन ने ईसीबी की निर्देश 3.3 का उल्लंघन किया है.”

यह भी पढ़ें | IPL के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका करेगी भारत का दौरा, T20I सीरीज के लिए वेन्यू और तारीख घोषित

उन्होंने आगे कहा, “रॉय इंग्लैंड के अगले उन दो मैचों से सस्पेंड हो गए हैं, जिनमें वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन ये निलंबन 12 महीने का भी हो सकता है. ये उनके व्यवहार पर निर्भर करता है. इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना लगाया गया है.”

बता दें कि जेसन रॉय (Jason Roy) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि वे समय तक बायो बबल का हिस्सा नहीं रहना चाहते थे. इंग्लिश टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2 करोड़ रूपय देकर खरीदा था. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपय ही थी.

मालूम हो कि जेसन रॉय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. यहां वे 6 मुकाबलों में टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 50.50 के एवरेज और 170.22 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बटोरे थे.

Leave a comment