Hardik Pandya news NZ vs IND Hardik Statement
NZ vs IND: सैमसन और उमरान को मौका नहीं देने पर बोले कप्तान हार्दिक, 'यह मेरी टीम है'

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें 2024 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 आई सीरीज से पहले भारत को अपनी टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.

पूर्व भारतीय चयनकर्ता श्रीकांत ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो मैच प्‍वाइंट पर बातचीत करते हुए कहा, “देखिए अगर मैं चयनकर्ता समिति का चेयरमैन होता, तो मैं कहता कि 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए हार्दिक पांड्या को कप्‍तान होना चाहिए. मैं उसे सबसे पहले कप्‍तान बनाता.”

श्रीकांत ने आगे कहा, “आज से ही दोबारा टीम का निर्माण शुरू कर दें. इसका मतलब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू करें, जो एक सप्‍ताह से कम समय में शुरू होने वाली है. आप आज से शुरू करें. विश्‍व कप की तैयारी करें. आपको समझने की जरूरत है कि दो साल पहले से शुरूआत करें, तो आपको जो करना हो करें, प्रयोग करें गलती करें, कोशिश करें. एक साल तक करें और 2023 तक आपके पास टीम होगी, जो इस स्‍तर की होगी कि विश्‍व कप खेल सके.”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड के विरुद्ध 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीत का सम्पना अधूरा रह गया. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने कब्ज़े में लिया था. यह जीटी की टीम का डेब्यू संस्करण भी था. ऐसे में श्रीकांत हार्दिक को भारत की टी20 टीम का फुल टाइम कप्तान देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें – 5 पॉवर फूड्स, जो एक क्रिकेटर के स्टेमिना को कर सकते हैं बूस्ट

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला गया?

A. ऑस्ट्रेलिया

YouTube video

शमी ने मचा दी पाकिस्तान में सनसनी

Leave a comment