इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। वे प्लेऑफ में पहुंचने से बस एक कदम दूर हैं। मगर इसी बीच नीली जर्सी वाली टीम को बड़ा झटका है। उनके कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं।
शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में जीटी के सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि कप्तान हार्दिक पांड्या खुद मोर्चा संभालेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैच खत्म होने के बाद, जब असिस्टेंट कोच आशीष कपूर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हार्दिक की चोट की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, “हमें प्लान में थोड़ा बदलाव करना पड़ा, क्योंकि मैच से तुरंत पहले हार्दिक को इंजरी हो गई। इसी वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर पाए, इसलिए हमें पूरी प्लानिंग ही चेंज करनी पड़ी कि कौन गेंदबाजी करेगा। अभी तक हार्दिक हमारे लिए गेंदबाजी में ओपन कर रहे थे, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद मोहित शर्मा ने पहला ओवर फेंका।”
आपको बता दें कि गुजरात को अभी लीग स्टेज के दो मुकाबले और खेलने हैं। इनमें से कोई भी एक मैच जीतकर वे आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में एंट्री कर लेंगे। सोमवार को नील जर्सी वाली टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जबकि वे लीग स्टेज का अपना अंतिम मैच 21 मई को बैंगलोर के खिलाफ खेलेंगे।