टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है। भज्जी का कहना है कि विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और कंगारू टीम के खिलाफ उनके बल्ले से जमकर रन निकलने वाले हैं।
42 साल के हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “मेरे हिसाब से ये वो सीरीज है, जहां पर विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा। अगर उन्हें एक बार शुरूआत मिल गई, तो फिर वो नहीं रुकने वाले हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो फिर विराट कोहली का चलना काफी जरूरी है। भूल जाइए कि पहले क्या हुआ है। उनकी तकनीक में जो भी खामी थी, वो अब पीछे छूट गई है। अब सबकुछ ठीक है और विराट कोहली फॉर्म में आ चुके हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में 4 में से तीन मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में सभी भारतीय प्रशंसकों को विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
सरफराज ने कोहली और डिविलियर्स का खोला राज़ – VIDEO
34 वर्ष।