भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि अगर विश्व कप 2023 के फाइनल में थोड़ी बेहतर पिच मिलती तो भारत अच्छा प्रदर्शन करता. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कंगारुओं ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6ठीं बार विश्व विजेता बने.
फाइनल मैच समाप्त होने के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने अहमदाबाद की पिच पर सवाल खड़े किए और इसी कड़ी में अब हरभजन भी शामिल हो गए हैं. उन्हें लगता है कि फाइनल मैच के लिए इस तरह की पिच नहीं होनी चाहिए थी.
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा, “उन्हें लगता है कि जो पिच फाइनल में इस्तेमाल की गई वो थोड़ी धीमी थी. ये सामान्य पिच की तुलना में थोड़ी सूखी थी. उन्होंने आगे कहा कि वे ऐसी पिच देखना पसंद करेंगे जहां पर 300 से अधिक रन बनें क्योंकि भारत में अधिकांस विकेट इसी तरह के मिलते हैं और ऐसी पिच पर टीम इंडिया का प्रदर्शन भी अच्छा होता.”
हरभजन का कहना है कि “भारत की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में थी. वे पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छे दिखे और शानदार खेल दिखाया. हमें उन पर गर्व है. सिंह को लगता है कि जिस तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में क्रिकेट खेला है, ऐसे में अगर पिच थोड़ी बेहतर मिलती, तो रोहित एंड कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती.”