बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कंगारू बल्लेबाजों के ऊपर कहर बन कर टूटे हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देख पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा दावा किया है। भज्जी का कहना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ही दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनसे रविंद्र जडेजा की तुलना की जा सकती है।
42 साल के हरभजन ने स्पोर्ट्स तक के एक कार्यक्रम पर बातचीत करते हुए कहा, “रविंद्र जडेजा की योग्यता पर कोई सवाल ही नहीं उठा सकता। गेंद के साथ एक बार फिर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार आ गया है। अगर आप उन्हें चौथे और पांचवें नंबर पर भी भेजेंगे तब भी वो आपको रन बनाकर देंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “वर्ल्ड क्रिकेट में मेरे हिसाब से इस वक्त रविंद्र जडेजा सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। केवल बेन स्टोक्स की ही उनसे तुलना की जा सकती है।”
गौरतलब है कि जडेजा ने दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल 10 विकेट चटकाए। दूसरे पारी के सात में से पांच विकेट जडेजा ने बल्लेबाजों को बोल्ड करके हासिल किए, जोकि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
RCB में खुशी और CSK में गम का माहौल – VIDEO
34 वर्ष।