पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने पिछला टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) नहीं जीत पाने पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वो चोटिल न हुए होते तो, पाकिस्तान को विश्व कप जिता देते।
23 साल के शाहीन अफरीदी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हर एक प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए विश्व कप का खिताब जीते। मुझे 2021 का टी20 विश्व कप अभी भी याद है। इसके अलावा 2022 के टी20 विश्व कप में अगर मैं चोटिल ना हुआ होता तो, शायद हम वह विश्व कप जीत जाते।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं फिट होता और गेंदबाजी करता, तो हम टूर्नामेंट जीत जाते। हालांकि, इंजरी कभी भी किसी को भी हो सकती है।”
आपको याद दिला दें कि शाहीन को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले इंजरी हो गई थी। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वे विश्व कप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबलों से भी बाहर हो गए थे।