इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे क्रिकेट लीग क्यों है इसकी एक वजह हमें मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में देखने को मिली। आईपीएल 2023 के डिजिटल मीडिया राइट्स जिओ सिनेमा (Jio Cinema) के पास हैं। क्वालीफायर-1 के हाई-वोल्टेज मैच के दौरान इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिकॉर्ड 2.50 करोड़ लोगों ने एक साथ लाइव मैच का लुत्फ उठाया।
जियो सिनेमा के इतिहास में यह किसी भी मैच का लाइव प्रसारण देखने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले 17 अप्रैल को सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले को जियो सिनेमा पर 2.40 करोड़ लोगों ने एक साथ लाइव देखा था। मगर अब क्वालीफायर-1 के दौरान 2.50 करोड़ लोगों ने एक साथ मैच देखकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
हालांकि, जियो सिनेमा को उम्मीद है कि फाइनल और आने वाले प्लेऑफ के मुकाबलों में यह रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो सकता है।
वैसे यह संख्या सिर्फ डिजिटल प्लेटफार्म पर मैच देखने वालों की है। इसके अलावा आईपीएल के सैटेलाइट ब्राडकास्टिंग के अधिकार स्टार नेटवर्क के पास हैं। वहां, भी करोड़ों की संख्या में लोग लाइव मैच का लुत्फ़ उठाते हैं।