इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का पहला मुकाबला शुक्रवार यानि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और 4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत होगी। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।
पहला रिकॉर्ड: एमएस धोनी अगर आज के मुकाबले में 22 रन बनाते हैं, तो वे आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही धोनी यह यह कारनामा करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक इस लिस्ट में विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स शामिल है।
41 साल के धोनी ने अब तक खेले गए 234 आईपीएल मुकाबलों की 206 पारियों में 39.19 की औसत से 4978 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतकीय पारियां भी खेली और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84* रन रहा है।
दूसरा रिकॉर्ड: वहीं, अगर धोनी अगर गुजरात के खिलाफ 4 चौके जड़ देते हैं, तो वह आईपीएल में अपने नाम 350 चौके पूरे कर लेंगे और इस टूर्नामेंट के इतिहास में 350 या उससे अधिक चौके लगाने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। टॉस का समय 7 बजे निर्धारित किया गया है। आईपीएल के पिछले संस्करण में जीटी और सीएसके के बीच दो मैच खेले गए थे और यह दोनों ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने जीते थे। ऐसे में इस बार देखना होगा कि किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।
ये IPL गुजरात के लिए होगा कयामत की रात – VIDEO
राजस्थान रॉयल्स ने।