CSK
स्टोक्स और चाहर की चोट से परेशान सीएसके के लिए आई अच्छी खबर, दो स्टार खिलाड़ियों ने ज्वाइन की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 17 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पीली जर्सी वाली टीम के लिए इस मैच में धाकड़ तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) उपलब्ध नहीं रहेंगे। स्टोक्स एड़ी की चोट से और चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। मगर अब धोनी एंड टीम के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है।

दरअसल, श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी महेश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) और मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने भारत आ चुके हैं। इनके अलावा श्रीलंका के अन्य खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीम से जुड़ गए हैं। महेश और मथीशा के जुड़ने से सीएसके के गेंदबाजी क्रम में कुछ जान दिखाई पड़ रही है, जो अभी तक स्ट्रगल कर रहा था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक आईपीएल 2023 में 3 मैच खेले हैं। उन्हें पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद टीम ने बल्लेबाजों के दम पर अच्छी वापसी की। हालांकि, सीएसके का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ है और इन्होने भी 3 में से 2 मैच जीते हैं।

CSK vs RR Dream 11 Team | Chennai vs Rajasthan Dream 11 – VIDEO

YouTube video
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का ख़िताब कितनी बार जीता है?

4.

Leave a comment