Gautam Gambhir
आगामी विश्व कप को लेकर कई विशेषज्ञ अपनी राय साझा कर रहे हैं. ऐसे में गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी है.

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तो वहीं अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर एक बार फिर से तंज कसा है. बता दें कि गंभीर अकसर कोहली पर निशाना साधते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ इसी तरह का बयान दिया है. दरअसल, टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में एशिया की किंग बनी है.

गंभीर ने विराट का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. गौतम ने कहा कि “रोहित की कप्तानी पर उन्हें कभी कोई शक नहीं था. बतौर कप्तान शर्मा ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो अभी तक एक भी नहीं जीत पाए हैं.” वैसे तो अपने इस बयान में पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कोहली का नाम नहीं लिया, लेकिन बगैर नाम लिए ही उन्होंने विराट पर ही निशाना साधा है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती है. ऐसे तमाम मौके आए हैं, जब गंभीर पूर्व भारतीय कप्तान पर तंज कसते रहे हैं.

बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई अब तक 5 बार आईपीएल जीत चुकी है. इसके अलावा उन्होंने भारत को अब तक दो बार एशिया कप का खिताब जिताया है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. फाइनल मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और श्रीलंका को पूरी टीम 50 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. भारतीय टीम ने 51 रनों के लक्ष्य को 6.1 ओवर में हासिल कर लिया था.