विराट कोहली और गौतम गंभीर
शतक जड़ने के बादजूद विराट कोहली से इम्प्रेस नहीं हुए गौतम गंभीर, महान भारतीय खिलाड़ी के साथ तुलना करने से किया इनकार

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा। यह विराट के करियर का 45वां एकदिवसीय और 73वां इंटरनेशनल शतक है। इसके साथ ही फैंस एक बार विराट की तुलना महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से करने लगे। मगर नीली जर्सी वाली टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सचिन के साथ विराट की तुलना संभव नहीं लगती है।

41 साल के गौतम गंभीर ने मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा, “सचिन तेंदुलकर कभी 5 फील्डर के साथ नहीं खेले (यानी पॉवरप्ले में नहीं खेले)। सचिन ने जिस दौर में खेला वो विराट के दौर से बिल्कुल ही अलग था।” हालांकि, गंभीर ने विराट को वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है। उन्होंने कहा, “विराट कोहली मॉर्डन डे क्रिकेट के ग्रेट प्लेयर हैं इस बात में कोई शक नहीं है।”

बता दें कि सचिन तेंदुलकर, जब क्रिकेट खेला करते थे, तब क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हुआ करते थे। ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार युनूस, चामिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एंटिनी, शॉन पॉलक ऐसे कुछ गेंदबाज थे, जिनकी आग उगलती गेंदों का सचिन तेंदुलकर ने सामना किया था और जमकर रन बनाए थे।

आंकड़ों की बात करें, तो दोनों दिग्गजों के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 664 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 34357 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 164 अर्धशतक और 100 शतक निकले। वहीं, किंग कोहली ने अब तक 474 इंटरनेशनल मुकाबलों में 129 अर्धशतकों और 73 शतकों की मदद से 24711 रन बनाए।

BCCI और रोहित के बीच बिगड़े हालात – VIDEO

विराट कोहली की उम्र कितनी है?

34 वर्ष

Leave a comment

Cancel reply