भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि भारत के टॉप ऑर्डर को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से सावधान रहना होगा. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया और कंगारुओं के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों की कड़ी टक्कर होने वाली है.
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, “उन्हें भारत के शीर्ष क्रम के खिलाफ जोश हेजलवुड की गेंदबाजी का इंतजार होगा. हेजलवुड के लिए ये विश्व कप शानदार रहा है और जब वे रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के खिलाफ बॉलिंग करेंगे तो क्या होगा.”
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, “मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट में न केवल दोहरा शतक लगाया है बल्कि उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में एडम जैंपा के रूप में एक ही विशेषज्ञ स्पिनर है ऐसे में ग्लेन पर दबाव बनाया जा सकता है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी बॉलिंग रही है.”
बता दें कि इस विश्व कप में मैक्सवेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और 7 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं. भले ही उन्होंने अधिक विकेट नहीं लिए हैं लेकिन रन बहुत ही कंजूसी से खर्चे हैं. उन्होंने मात्र 4.72 की इकॉनमी से रन दिए हैं.