फॉर्मूला वन के अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ ड्राइवरों की फेहरिस्त में अगर माइकल शूमाकर और सेबेस्टियल वेटल का नाम शामिल नहीं होगा तो उस सूची का कोई महत्त्व नहीं हो सकता। एफ-1 के इतिहास में सबसे दिग्गज ड्राइवरों में से एक माइकल शूमाकर शदीद तौर पर बीमार चल रहे हैं. दूसरी तरफ फरारी के सेबेस्टियन वेटल पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का जमकर लोहा मनवा रहे हैं.

फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियनशिप में 50 जीत हासिल कर चुके सेबेस्टियन वेटल रेसिंग ट्रेक पर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. फरारी के दिग्गज ड्राइवर वेटल ने हाल ही में समपन्न कनाडियन ग्रांड प्रिक्स में जाइल्स विलेनेयूव सर्किट पर सबसे तेज़ रेस पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया था. उन्होंने 4.36 किलो मीटर लंबे ट्रैक को सिर्फ 1 मिनट 10.764 सेकंड में पूरा किया था. इस समय वेटल फॉर्मूला वन चैंपियनशिप में शीर्ष पर काबिज हैं. उनके अलावा कई और ड्राइवर भी विश्व के सबसे महान ड्राइवरों की कतार में शामिल हैं।

देखिए यह वीडियो:

YouTube video

Leave a comment