पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ा बयान दिया है। करीम का मानना है कि द्रविड़ के कार्यकाल का आसान दौर समाप्त हो गया है और आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि राहुल को अपने कोचिंग कार्यकाल को सफल बताने के लिए आईसीसी इवेंट्स भी जीतने होंगे।
54 साल के सबा ने स्पोर्ट्स-18 के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “राहुल द्रविड़ जानते हैं कि उनका हनीमून पीरियड खत्म हो गया है और आने वाला समय उनके लिए कठिन होने वाला है। वे एक परफेक्ट टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसमें सफल होते नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, आगामी टी20 विश्वकप में उनसे अच्छे परिणामों की उम्मीद है।”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल काफी समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति हैं। वे जानते हैं कि अगर उन्हें अपने कोचिंग कार्यकाल को सफल बताना है, तो आईसीसी इवेंट्स और SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट सीरीज जीतनी होगी।”
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को पिछले साल नवंबर में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था। शास्त्री के मार्गदर्शन में नीली जर्सी वाली टीम ने कई बड़े और ऐतिहासिक मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन वे आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे थे। ऐसे में द्रविड़ से भारतीय फैंस और खिलाड़ियों को काफी ज्यादा उमीदें हैं कि वे आगामी टी20 वर्ल्डकप और 2023 में भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया को विजेता बनाने में सहायता करेंगे।
Q. राहुल द्रविड़ की उम्र कितनी है?
A. 49 वर्ष