भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं. उनके ठीक पीछे विराट 47 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. वनडे में 2 शतक लगाते ही कोहली सचिन की बराबरी कर लेंगे और 3 शतक तक लगाने के बाद वो नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड कब तक तोड़ पाएंगे इसका जवाब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने दिया है.
हाल ही में श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान बताया कि “उन्हें भरोसा है कि विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे या फिर उसे तोड़ देंगे. इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, अभी एशिया कप में भी कुछ पारियां बची हुई हैं और फिर विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई श्रृंखला भी खेली जानी है. ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि कोहली वर्ल्ड कप से पहले ही सचिन के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.”
बता दें कि तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए थे. अब विराट उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत नजदीक हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने सचिन से बहुत ही कम मैच खेले हैं. उन्होंने अब तक 279 वनडे मैचों में ही 47 शतक जड़ चुके हैं और कोहली जब इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे तो वे इतिहास भी रच देंगे.