Prithvi Shaw
स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर भारतीय (Indian) टीम में जगह पाने में नाकाम रहे.

स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर भारतीय (Indian) टीम में जगह पाने में नाकाम रहे. पृथ्वी के पास आईपीएल 2023 में खुद को फिर से साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह इसमें असफल रहे. इस आईपीएल से पहले पृथ्वी की एक होटल में जोरदार बहस हो गई थी. यही असर उनके खेल पर भी देखने को मिला. मगर आईपीएल में असफल होने के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई. इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर करसन घावरी ने पृथ्वी की कड़े शब्दों में आलोचना की है.

यह भी पढ़ें | ‘अगर मुझे टीम में जगह बनानी है, तो हार्दिक पांड्या को..’ टीम से ड्रॉप किए जाने पर वेंकटेश अय्यर ने दी प्रतिक्रिया

घावरी ने कहा, “पृथ्वी को लगता है कि हम स्टार हैं. कोई हमें छू नहीं सकता या धक्का नहीं दे सकता, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि आप कोई भी मैच खेलें चाहे वह वनडे, टी20 या टेस्ट हो. कोई भी मैच. एक गेंद ही काफी है तुम्हें बाहर लिकालने के लिए. यदि आप एक महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं, तो अनुशासन और कड़ी मेहनत दोनों महत्वपूर्ण हैं. साथ ही आपके पास एक व्यक्ति के रूप में अच्छा चरित्र होना चाहिए. यदि आप एक बल्लेबाज के रूप में सफल होना चाहते हैं, तो आपको मैदान पर बने रहना होगा.

उन्होंने आगे कहा, “एक लंबा समय. आप जितनी देर मैदान पर रहेंगे, उतने अधिक रन बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. कोई भी खिलाड़ी स्टार नहीं बनता, इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत और अनुशासन की जरूरत होती है. जरूरी है कि पृथ्वी पहले इस बात को समझें.”

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ 2020 से भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्हें वनडे और टी20 टीम में मौके मिले, लेकिन वह वहां कुछ खास नहीं कर सके. क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन के बजाय वह मैदान के बाहर अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन, अब पृथ्वी इन सभी निराशाओं को पीछे छोड़कर भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए पृथ्वी ड्यूलिप ट्रॉफी के बाद काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर क्लब के लिए खेलेंगे.

यह भी पढ़ें | Jonny Bairstow sledges Steve Smith, gets blunt reply from the batter

YouTube video

Pakistan security team to investigate World Cup venues