IPL 2023 Captains
IPL 2023 के पांच कप्तानों पर मंडराया बैन होने का खतरा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का रोमांच अपने चरम पर है। सभी मैच एक से बढ़कर एक हो रहे हैं। मगर इसी बीच टूर्नामेंट की आधी टीमों के कप्तानों पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। जिन कप्तानों पर बैन की तलवार लटक रही है, उनमें हार्दिक पांड्या, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और एक मैच में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव के ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है।

ऐसे में अगर इन टीमों ने आगामी मुकाबलों में तय समय के अंतर्गत अपने ओवर पूरे नहीं किए, तो सजा के तौर पर कप्तान पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

क्या है नियम?

अगर कोई टीम दिए गए तय समय पर अपने पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है, तो कप्तानों को सजा दी जाती है और उनपर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जाता है। अगर ये टीमें वापस ऐसी गलती दोहराती हैं, तो फिर पूरी टीम पर जुर्माना लगेगा और कप्तान का फाइन बढ़कर 24 लाख हो जाएगा और बाकी टीम के प्लेयर्स को मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना देना होगा।

तीसरी बार यह गलती करने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच के लिए बैन भी लग सकता है, जबकि प्लेइंग इलेवन के बाकी सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगेगा।

आरसीबी, जीटी, आरआर, एमआई, एलएसजी को अभी काफी सारे मैच खेलने हैं। ऐसे में इन्हे आगामी मुकाबलों में और अधिक सावधान रहने की जरुरत है।

CSK vs SRH Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video