KKR IPL2023
बीच IPL कोलकाता के खेमे में शामिल हुआ विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज, जीत चुका है दो विश्व कप

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बचे हुए मैचों के लिए विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को टीम में शामिल किया है। वे बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) की जगह लेंगे, जो पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे।

केकेआर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया था, “लिट्टन दास को तत्काल फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण 28 अप्रैल को बांग्लादेश लौटना पड़ा। इस कठिन समय में हमारी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”

34 साल के जॉनसन चार्ल्स वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाजोंं में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने 41 T20I में 971 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं वे वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

चार्ल्स को केकेआर ने 50 लाख रूपए में अपने साथ जोड़ा है। कोलकाता को अपना अगला मुकाबला गुरुवार यानि आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। मगर शायद चार्ल्स इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वे अब तक टीम से नहीं जुड़ सके हैं।

SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction – VIDEO

YouTube video