हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर एक रैली के दौरान घातक हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले के बाद इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने आगामी पाकिस्तान दौरे को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और उनका कहना है कि इस घटना के बाद शायद ही इंग्लिश टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
32 साल के मार्क वुड ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें अक्टूबर में टी-20 सीरीज के दौरान काफी अच्छी सुरक्षा मिली थी। हम लोग इस चीज को लेकर काफी खुश थे कि अब भविष्य में हमें यहां कोई परेशानी नहीं होगी और सभी लोगों ने यहां जमकर मजे किए थे, लेकिन अब मुझे लगता है कि हम वापस (पाकिस्तान) नहीं जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान के लोग बहुत अच्छे हैं और उन्होंने हमारा वहां बेहतरीन स्वागत किया था। मगर एक क्रिकेटर के रूप में आप बेवजह परेशानी नहीं उठाना चाहते हैं।”
हालांकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का कहना है कि पाकिस्तान दौरे पर जाने या नहीं जाने का अंतिम निर्णय क्रिकेट बोर्ड और देश की सरकार का होगा। उन्होंने कहा, “हम इसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन अब, जो भी फैसला लेना है वो बोर्ड और देश को लेना है। हमें अपने सुरक्षाकर्मियों पर भरोसा है, इसलिए जैसा देश और बोर्ड हमसे कहेगा हम वैसा ही करेंगे।”
गौरतलब है कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को 1 दिसंबर से पाकिस्तान में तीन मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। पहला टेस्ट रावलपिंडी में, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा और सीरीज का अंतिम मुकाबला 17 दिसंबर से कराची में होगा।
Q. पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला कब हुआ था?
A. 2009 में