ऑस्ट्रेलिया में 8 दिसंबर से खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करना चाहते हैं और इसके लिए वे टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के वीडियो देख रहे हैं. लीच ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन ल्योन काफी प्रभावशाली रहे हैं.
बता दें कि लीच ने इंग्लैंड के लिए अब तक 16 टेस्ट में 62 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उन्होंने कंगारुओं के विरुद्ध एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वे (जडेजा) भारत में, जो करते हैं उससे उन्होंने कुछ अधिक अलग किया. यह देखकर अच्छा लगा. वे आमतौर पर, जो करते हैं उन्होंने वही किया और सफलता हासिल की.”
उन्होंने आगे कहा, “सालों से मैं नाथन ल्योन को देख रहा हूं और वह काफी प्रभावशाली रहे हैं. उनकी स्टॉक गेंद काफी अच्छी है और ऐसी विकेटों पर, जहां काफी स्पिन नहीं मिलती वहां वह अतिरिक्त उछाल और अन्य चीजें हासिल करने का तरीका ढूंढ लेते हैं.”
जैक लीच ने कहा, “मैं इस तरह की चीजों को अपनी गेंदबाजी में शामिल करने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन साथ ही अपने मजबूत पक्षों पर भी कायम हूं.”