इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट मौजूदा समय में अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के विरुद्ध पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वे अभी तक तीन शतक जड़ चुके हैं. इतना ही नहीं, वे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में सर्वाधिक रन बटोरने वाले बल्लेबाज भी हैं. रूट के इस ज़बरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बड़ा बयान दिया है.
ख्वाजा का मानना है कि रूट के बिना इंग्लैंड की टीम कुछ भी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर रूट न होते तो भारत इस सीरीज में 3-0 से आगे होता.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “जो रूट ने सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है. वो लगातार रन बना रहे हैं. भारत को उनका विकेट जल्दी चटकाने का तरीका ढूंढ़ना होगा. वो दोनों टीमों के बीच सीरीज में बड़ा फर्क पैदा कर रहे हैं. अगर रूट नहीं होते तो भारत सीरीज में बड़े आराम से 3-0 से आगे होता. रूट एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत को रोकना होगा.”
रूट ने अभी तक 3 मुकाबलों की 5 पारियों में 126.75 के बेहतरीन औसत से 507 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 180 रन रहा है.
अगर रूट के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 108 टेस्ट की 198 पारियों में 50.11 के औसत के साथ 9221 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 50 अर्धशतक भी जमाए हैं. इसमें 5 दोहरे शतक भी शामिल हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 254 रन रहा है.