Chahal and Ashwin
इंग्लैंड के गेंदबाज ने माना, भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर भी बॉल को घुमाने की रखते हैं काबिलियत

आईसीसी टी20 विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, जहां पेसर्स को उछाल के साथ-साथ शानदार स्विंग भी प्राप्त होती है. हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि टीम इंडिया को वहां अपने मजबूत पक्ष स्पिन पर टिके रहना होगा. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वे छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं.

Trendbihar.com के खरबर के मुताबिक, 50 साल के मोंटी पनेसर ने कहा, “भारत को अपने मजबूत पक्ष स्पिन पर टिके रहना होगा. सभी देश वहां (ऑस्ट्रेलिया) की पिच पर तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए तैयार होंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “वहां गेंद अच्छे उछाल के साथ आती है, तो पुल और कट लगाना आसान होता है. ऐसे में भारतीय गेंदबाज अच्छी स्पिन कराते हैं तो वे छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पिन गेंदबाजी भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत रही है, लेकिन आज के समय में टीम इंडिया के पास एक से खतरनाक एक तेज गेंदबाज भी मौजूद है. इतना ही नहीं, टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ भी बहुत मजबूत नज़र आती है. ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ी का मानना है कि नीली जर्सी वाली टीम के स्पिनर तेज गेंदबाजी पिचों पर भी गेंद घुमाने की काबिलियत रखते हैं.

यह भी पढ़ें – इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर दिया बड़ा बयान

Q. भारत का सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज कौन है?

A. अनिल कुंबले

YouTube video

Leave a comment