ashwin-kohli
अश्विन को अभी तक इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है.

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है. लंदन के ओवल में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट की अंतिम एकादश में भी अश्विन का सेलेक्शन नहीं हुआ. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि अश्विन को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई.

टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, “इंग्लैंड की टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो जडेजा इसके लिए बिल्कुल सही साबित होंगे और हमारे तेज गेंदबाज ओवर द विकेट गेंदबाजी करेंगे. वहीं, संतुलन की बात भी है कि सातवें नंबर पर जडेजा बल्लेबाजी में भी योगदान कर सकते हैं.”

पूर्व भारतीय दिग्गज अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने से हैं नाखुश

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनका ने इस बात पर अफसोस जताया था. उन्होंने कहा था कि अश्विन के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर वे खेद महसूस करते हैं.

अश्विन के पास है हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

अगर आर अश्विन सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में खेलते हैं तो पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. अश्विन ने अभी तक 79 टेस्ट में 413 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में यदि वे 5 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में भज्जी को पीछे छोड़ देंगे.

Leave a comment