लीड्स टेस्ट में भारत को एक पारी और 76 रनों से पटखनी देने के बाद इंग्लैंड के हौंसले काफी बुलंद हैं. साथ ही अंग्रेजों ने पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. दोनों टीम्स के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया है कि चौथे टेस्ट में कौन सा खिलाड़ी मेहमान टीम के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है.
वॉन ने दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम लेते हुए कहा है कि वे गेंदबाजी में कई विकेट चटकाने के अलावा बल्लेबाजी में भी जमकर रन बटोर सकते हैं. वॉन ने कहा कि उन्हें केनिंगटन ओवल टेस्ट में ज़रूर खिलाना चाहिए.
उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर उन्हें अगले हफ्ते रवि अश्विन को चुनना चाहिए. आपके पास 8-11 के बीच चार बेहद कमजोर बल्लेबाज नहीं हो सकते. लॉर्ड्स में शमी की पारी ने टेल को लेकर उम्मीद की गलत किरण जगा दी. वास्तव में उन्हें आप नंबर आठ पर बल्लेबाजी नहीं करा सकते.”
उन्होंने आगे कहा, “अगले दो मैच ऐसी जगहों पर खेले जाएंगे, जहां आप कह सकते हैं कि स्पिन ने ऐतिहासिक रूप से एक भूमिका निभाई है. अगर आर अश्विन अगले टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो यह फैसला मुझे चौंकाने वाला होगा.”
वॉन ने कहा, “अश्विन को मौका देना होगा. वे लॉर्ड्स में बच गए, लेकिन आपके पास 8, 9, 10 और 11 पर चार कमोजर बल्लेबाज नहीं हो सकते. अश्विन को खिलाना चाहिए. उन्होंने 5 टेस्ट शतक लगाए हैं और 400 विकेट भी लिए.”