टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रनों से शिकस्त देने के बाद पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की टीम में दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी साफ़ खलती नज़र आ रही है और मेजबान भी इस बात को मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका मानना है कि स्टोक्स को आराम करने के लिए, जिनता समय मिलेगा, उतना सही रहेगा.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरहुड ने साफ़ किया है कि क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले स्टोक्स से कोई बात नहीं की जाएगी. बता दें कि बेन टीम को ‘मजबूत’ संतुलन देने में अहम भूमिका निभाते हैं.
सिल्वरहुड ने कहा, “मेरे विचार से हम उन्हें वापसी करने के लिए नहीं कहने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में आप दबाव बना सकते हो. मैं इंतजार करूंगा. हम उनका तब तक इंतजार करेंगे, जब तक कि वह स्वयं आकर न कहें कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं.”
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए विराम लेने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट ब्रोड (ECB) ने उनके निर्णय पर मोहर लगा दी थी. इसके चलते इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके थे. अभी यह स्थिति साफ़ नहीं हो पाई है कि स्टोक्स क्रिकेट के मैदान पर पूर्ण रूप से कब वापसी करेंगे.
हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम की कमान संभाली थी. इस सीरीज को मेहमानों ने 3-0 से अपने नाम किया था.