harbhajan-singh-ravi-ashwin-ind-v-eng-crictoday
IND v NZ: अश्विन ने टेस्ट में की बड़ी उपलब्धि हासिल, हरभजन की बराबरी की

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी तक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे 25 अगस्त से लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नज़र आ सकते हैं. बता दें कि उन्हें नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में और लॉर्ड्स में आयोजित हुए दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था.

अगर वह तीसरे टेस्ट में खेलते हैं तो पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. अश्विन ने अभी तक 79 टेस्ट में 413 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में यदि वे 5 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में भज्जी को पीछे छोड़ देंगे.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट चटकाए हैं. कुंबले ने साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

टीम इंडिया की तरफ से अगर सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो अश्विन शीर्ष पर हैं.

पूर्व भारतीय दिग्गज अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने से हैं नाखुश

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनका ने इस बात पर अफसोस जताया था. उन्होंने कहा कि अश्विन के पहले दो टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर वे खेद महसूस करते हैं.

Leave a comment