ravichandran ashwin
उन्होंने 5 टेस्ट शतक लगाए हैं और 400 विकेट भी लिए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने इस बात पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा है कि अश्विन के पहले दो टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर वे खेद महसूस करते हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे अश्विन के लिए वास्तव में खेद है, क्योंकि उस स्थिति में होना और टीम से बाहर रहना और उसे पचाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि वह इसे बहुत अच्छी तरह से समझ रहे हैं.”

लक्ष्मण ने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि अश्विन समझेंगे कि टीम में आने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है. आगे अभी बहुत क्रिकेट खेला जाना बाकी है. भारत में भी हम बहुत सारे मैच खेलने वाले हैं, इसलिए मुझे लगता है कि जब वे दो स्पिनरों के साथ जाने का फैसला करेंगे तो निश्चित रूप से अश्विन टीम का हिस्सा होंगे.”

बता दें कि अंग्रेजों के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में अभी तक भारतीय तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. इंडियन पेसर्स ने 2 टेस्ट में 39 विकेट चटकाए हैं, जहां उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट में 20 और लॉर्ड्स टेस्ट में 19 विकेट अपने नाम किए. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.

Leave a comment