भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच जारी दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। विराट के हाथों से कई कैच टपक चुके हैं। साथ ही उन्होंने एक ऐसी हरकत भी की, जिसके कारण फैंस उनसे काफी निराश हैं।
दरअसल, यह वाकिया बांग्लादेश की दूसरी पारी के 52वें ओवर का है। अक्षर पटेल की गेंद पर नुरुल हसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा था, जिसके बाद विराट ने स्लिप पर गेंद को पकड़ा। विराट का कहना था कि कैच उन्होंने पकड़ लिया है। मगर अंपायर ने धैर्य से फैसला लेते हुए थर्ड अंपायर की मदद ली, जिसके बाद बड़ी स्क्रीन पर रिव्यू दिखाया गया और यहां यह साफ हुआ कि गेंद मैदान पर टप्पा खाकर विराट के हाथों तक पहुंची थी।
इतना ही नहीं विराट आज सुबह से ही काफी सुस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने अकेले चार कैच टपका दिए हैं। विराट ने भारत की पहली पारी में बैट से भी कुछ अच्छा योगदान नहीं दिया। उन्होंने 73 गेंदों पर महज़ 24 रन बनाए थे।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बढ़त हासिल करते हुए भारत ने 314 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी इनिंग में भी 231 रन बनाकर ढेर हो गई है। अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला है। गौरतलब है की टीम इंडिया ने श्रृंखला का पहला मैच 188 रन से जीता था। ऐसे में भारत के पास मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ करने का बेहतरीन मौका है।
इंज़माम बनेंगे भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर ? – VIDEO
34 वर्ष।