चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। पीली जर्सी वाली टीम के फिलहाल 15 अंक हैं और वे पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर है। चेन्नई को अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है। मगर इस अहम मुकाबले से पहले चेन्नई के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने नई टीम के साथ नाता जोड़ लिया है।
दरअसल, चेन्नई के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले अपने दल में शामिल किया है। इससे पहले वो सेंट किट्स एंड नेविस का हिस्सा था।
2013 से 2020 के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग में ब्रावो ट्रिनबागो की तरफ से खेले थे। 2015, 2017, 2018 और 2020 में वो इस टीम की तरफ से चैंपियन भी बने। अब अपनी पुरानी टीम में शामिल होकर ब्रावो काफी खुश हैं।
आपको बता दें कि ब्रावो सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 558 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है। वहीं, वो 124 विकेट्स के साथ सीपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वहीं, ब्रावो को आईपीएल 2011 की नीलामी में चेन्नई ने खरीदा था और वे लंबे समय तक इस टीम का हिस्सा रहे।