एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) की टीमें आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने फ्लॉप नजर आई. अकेले कप्तान रोहित शर्मा इंडिया की तरफ से ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने अर्धशतक बनाया है. इसी मैच में श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने 5 विकेट हासिल किए. ये उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल है. उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और टीम इंडिया 213 रनों पर ऑल ऑउट हो गई.
भारत की बल्लेबाजी के बाद बातचीत के दौरान दुनिथ ने कहा कि “वे अपने टीम के मैनेजमेंट, कोच और खासकर स्पिन गेंदबाजी कोच को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि अपनी गेंदबाजी में सब कुछ सामान्य रखा और विकटें मिलती चली गई. वेललेज के मुताबिक भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का उनका ड्रीम विकेट था.” बता दें कि इस युवा गेंदबाज ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का विकेट लिया और भारत के सबसे महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम इंडिया को धराशाई कर दिया. भारतीय टीम इस युवा स्पिनर के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई.
बता दें कि दुनिथ ने 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 1 मेडन ओवर के साथ 5 विकेट चटकाए और 40 रन दिए. उनके अलावा स्पिन ऑलराउंडर चरिथ असलंका ने भी शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में 18 रन देते हुए 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. भारत के सभी विकटें स्पिनर ने ही ली. श्रीलंका के एक और फिरकी गेंदबाज महीशा तीक्ष्णा ने भी एक विकेट हासिल किया.