गुरुवार को मोहाली में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने आखिरी गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। जीटी ने भले ही यह मुकाबला जीत लिया हो, लेकिन उनके कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
दरअसल, आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रूपए का मोटा जुर्माना लगाया है। गुजरात टाइटंस की इस सीजन यह पहली गलती है, इसलिए जुर्माना सिर्फ कप्तान पर लगाया गया है। अगर टीम यह गलती दोहराती है, तो कप्तान के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, तीसरी बार यही गलती होने पर कप्तान को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में स्लो ओवर रेट के कारण सजा पाने वाले हार्दिक पांड्या पहले कप्तान नहीं हैं। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी स्लो ओवर रेट का खामियाजा भुगत चुके हैं।
RCB vs DC Dream 11 Team – VIDEO
29 वर्ष।