मौजूदा समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कई तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि कोहली वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे हैं, इसलिए वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से नाम वापस ले सकते हैं, क्योंकि कोहली अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह प्रियांक पांचल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. अब उनकी जगह रोहित शर्मा इस फोर्मेट के कप्तान होंगे. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या ये दोनों एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं. क्या टीम इंडिया में कोई मतभेद तो नहीं चल रहा है. इस बीच बीसीसीआई की तरफ से एक बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि कोहली और रोहित के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. साथ ही अवाम से यह गुज़ारिश की गई है कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.
यह भी पढ़ें | SA v IND: CSA ने घोषित किया टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम
न्यूज़ 9 की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “कोहली ने हमें बता दिया है कि वे वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहीं ख़बरों और अफवाहों से बचना चाहिए. कोहली और रोहित के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.”
गौरतलब है कि टीम इंडिया को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां मेहमान टीम मेजबानों के विरुद्ध 3 मुकाबलों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से होगी.