Rinku Singh and Sunil Gavaskar
'सफलता सर मत चढ़ने देना', सुनील गावस्कर ने रिंकू सिंह के लिए जारी की वार्निंग

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अब काफी सारे लोगों की नजरें रिंकू के ऊपर हैं, जो उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही गावस्कर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को सुझाव दिया को सफलता को सर न चढ़ने दिया जाए।

73 साल के सुनील गावस्कर ने मिड-डे के एक कॉलम में लिखा, “अब उनके (रिंकू सिंह के) ऊपर कई लोगों की नजरें टिकी होंगी, करीब सप्ताह भर या उससे पहले जो उन्होंने किया था, लोगों को अब उनसे उससे ज्यादा की उम्मीद होगी और इससे पता चलेगा कि वे अपने करियर में कैसे आगे बढ़ते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “इसमें कुछ गलत नहीं है कि कोई शख्स अपनी सफलता को एन्जॉय करे, जब तक कि उसे पता हो कि दिन के बाद रात आती है। कोई किस तरह से खुद को गिरने के बाद उठाता है, यह अहम होता है। ऐसे में परिवार और दोस्त का रोल भी बहुत जरुरी हो जाता है। एक ओवर में पांच से ज्यादा छक्के मारे जा चुके हैं, 2007 टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में आप पांच छक्के लगाते हैं, जब आपको जीत के लिए 30 रनों की जरूरत हो, तो यह परियों की कहानी से कम नहीं होता।”

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 9 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। केकेआर को जीत के लिए अंतिम ओवर 29 रनों की दरकार थी। ओवर की पहले गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेते हुए रिंकू को स्ट्राइक दी। इसके बाद, जो हुआ उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अगली पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

PBKS vs RCB Dream 11 Team  – VIDEO

YouTube video
रिंकू सिंह का जन्म कहा हुआ था?

अलीगढ़।