नागपुर टेस्ट में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पारी और 132 रन से हराकर 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 1-0 से बढ़त ले ली है। नागपुर की स्पिन फ्रेंडली पिच पर भारतीय स्पिनर्स ने कंगारुओं पर जमकर कहर बरपाया खासतौर पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जमकर इम्तिहान लिया। भारत की ओर से जडेजा ने मैच में 7 और अश्विन ने 8 विकेट लिए।
मगर पूर्व इंडियन क्रिकेटर डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने दावा किया है कि भारत के पास एक शक्तिशाली स्पिन आक्रमण है और वे अश्विन और जडेजा के बिना भी सीरीज अपने नाम कर सकते हैं। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, “भारत के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। भारत अश्विन और जडेजा दोनों को आराम दे दें, तो भी भारत सीरीज जीत सकता है। भारत अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ खेलकर भी सीरीज जीत सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं दोहराता हूं, इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास भारत की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ कोई प्लान नहीं हैं और वह एक भी टेस्ट नहीं जीतेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्पिनर्स के सामने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाएगी और भारत यह सीरीज 4-0 से जीतेगा।”
आपको बता दें कि श्रृंखला का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि नागपुर में स्पिनर फ्रेंडली पिच पर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर दिल्ली कि फ्लैट पिच पर क्या कमाल करते हैं।
हार्दिक पांड्या करेंगे दूसरी शादी – VIDEO
33 वर्ष