भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर एमएस धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रांची में एक युवा क्रिकेटर को अपनी बाइक पर लिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो – मैदान पर विराट कोहली का लुंगी डांस हुआ वायरल
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग
दरअसल, वह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपना प्रैक्टिस सेशन पूरा करने के बाद अपनी यामाहा बाइक पर लॉन्ग ड्राइव पर जाते नजर आ रहे हैं. धोनी बाइक चला रहे हैं और युवा क्रिकेटर महान कप्तान के साथ सवारी का आनंद ले रहे हैं.
आप भी देखिए यह वीडियो –
मालूम हो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर अपना पांचवां खिताब जीता. इसके बाद धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई. सर्जरी के बाद महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने गृहनगर रांची में अपनी लग्जरी कार और स्पोर्ट्स बाइक चलाते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans