ms dhoni
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक आईपीएल की 4 ट्रॉफी जीत ली हैं.

टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं. धोनी का रिकॉर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चार बार आईपीएल का टाइटल दिलाया है.

हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि माही आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के पहले रिटेन खिलाड़ी नहीं बनना चाहते हैं और उन्होंने अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नंबर-1 रिटेन खिलाड़ी बनाने का निर्णय लिया था. यह खुलासा सीएसके बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने किया है. साथ ही उन्होंने माही को सीएसके का दिल और आत्मा भी बताया है.

यह भी पढ़ें | SA v IND: COVID-19 के नए वैरिएंट मिलने से भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरे में

उन्होंने कहा, “माही भाई ने खुद जडेजा को नंबर-1 रिटेन खिलाड़ी बनाने का फैसला किया था. यह उनका बड़प्पन है. उनसे बेहतर कोई नहीं जानता कि टीम को क्या चाहिए. वो हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे.”

बालाजी ने आगे कहा, “हां, धोनी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है. मेरे लिए तो वो हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे. वो 100 प्रतिशत इस टीम के दिल और आत्मा हैं.”

धोनी का मानना है कि सीएसके को युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौका देना चाहिए, क्योंकि वे इस टीम को भविष्य में काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.

दरअसल, पीली जर्सी वाली टीम ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया है, जबकि धोनी को 12 करोड़ की राशि में रिटेन किया है. इनके अलावा सीएसके ने मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) को रिटेन किया.

Leave a comment