Devon Conway IPL 2023
डेवॉन कॉनवे ने फैंस की भावनाओं के साथ किया खिलवाड़, स्वदेश लौटते ही बदल दिया बयान

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का ख़िताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएल का टाइटल जीतना उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। डेवॉन ने अपने बयान से पलटते हुए कहा है कि न्यूज़ीलैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जीतना उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा अचीवमेंट है।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीते सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ख़िताब जीतने के बाद 31 साल के डेवॉन कॉनवे ने कहा था, “इस जीत के लिए हमें काफी इंतजार करना पड़ा। हम काफी नर्वस थे, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर मैंने प्लानिंग बनाई कि किस तरह से खेलना है। व्यक्तिगत तौर पर ये मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है। आईपीएल का फाइनल इससे बड़ा नहीं हो सकता है। काफी सारा श्रेय माइक हसी (हेड कोच) को भी जाता है।”

वहीं, अब अपने बयान से पलटते हुए रेडियो न्यूजीलैंड के साथ बातचीत में कॉनवे ने कहा, “मेरे हिसाब से ये मेरे करियर की बेस्ट टी20 जीत है। मैं ये नहीं कहुंगा कि ओवरऑल ये मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है, लेकिन निश्चित तौर पर मेरे करियर की बेस्ट टी20 जीत या उपलब्धि है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना सबसे खास था।”

चेन्नई की जीत के बाद सदमे में डूब गए हैं मोहित शर्मा – VIDEO

YouTube video