Virat Kohli break Sachin Tendulkar record
विराट के इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इसी के साथ उन्होंने तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

इस विश्व कप में विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कोहली ने 11 मैच खेलते हुए 95.62 की असाधारण औसत के साथ 765 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 3 शतक निकले. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इसी के साथ उन्होंने तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 664 मैचों में 20 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था. अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं.

35 वर्षीय ने सचिन को पीछे छोड़ते हुए 21वीं बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान ने तेंदुलकर से कहीं कम मैच खेले हैं. कोहली ने 518 मैचों में ही ये कारनामा कर दिखाया है.