दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के सबसे ख़राब दौर से गुजर रहे हैं। मगर उनकी कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। उनके चाहने वालों की तादाद अभी भी उतनी है। यही वजह है कि वो आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर एशिया की सबसे महंगी हस्ती हैं।
हाल ही में hopperhq ने 2022 की इंस्टाग्राम हस्तिओं की रिचलिस्ट जारी की। इस सूची में विराट कोहली को चार स्थानों का फायदा हुआ है। पिछले साल कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के 5 करोड़ रुपए ले थे और वो इस लिस्ट में 18वें पायदान पर थे। मगर अब कोहली अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8.70 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं और वो इस रिचलिस्ट के 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके 20 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो 46.9 करोड़ के साथ टॉप पर हैं। वहीं लियोनेल मेस्सी 35.1 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।