Suryakumar Yadav
प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव किस तरह से भारतीय टीम में देना चाहते हैं अपना योगदान

भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेले गए मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में विपक्षी टीम ने भी कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया. इस मुकाबले को जीत कर मेन इन ब्लू एशिया कप के फाइनल में भी पहुंच गई है, जहां पर उसे पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक का इंतजार रहेगा. फाइनल मुकाबला किसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही इस मैच में नहीं खेली लेकिन उन्होंने एक फील्डर के तौर पर भारतीय टीम के लिए बेहतरीन काम किया.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए सूर्यकुमार ने बताया कि “वे टीम में खेलें या ना खेलें, लेकिन जब भी मैदान पर किसी खिलाड़ी की जगह फील्डिंग करने जाते हैं, तो उनकी सोच यही होती है कि एक फील्डर के तौर पर सूर्या अधिक से अधिक योगदान दे सकें. उन्होंने बताया कि फील्डिंग करते वक्त सूर्या कम से कम एक महत्वपूर्ण रन आउट या फिर एक अच्छा कैच पकड़ने की कोशिश करते हैं.” यादव के मुताबिक अगर वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो बल्ले के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को देखते हैं, नहीं तो, जो भी भूमिका दी जाती है, उसमें खरे उतरने की कोशिश करते हैं.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने महीश तीक्षणा का शानदार कैच पकड़ा था, जिसकी वजह से भारतीय टीम मैच में वापसी कर सकी और मुकाबले को जीत पाई. इसके अलावा सूर्या के मुताबिक मैदान पर खिलाड़ियों की ऊर्जा भी बहुत अहम होती है. वो जब भी मैदान पर होते हैं, तो फील्ड पर पूरी ऊर्जा बनाए रखने की कोशिश करते हैं, क्योंकि परिस्थिति कोई भी हो टीम का बॉडी लैंग्वेज गिरना नहीं चाहिए. बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 213 रन बनाए थे, जिसके बाद में श्रीलंका 172 रनों पर ऑल ऑउट हो गई और टीम इंडिया ने मैच को 41 रनों से जीत लिया.