टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ऑक्शन में 50 लाख रूपए के बेस प्राइस के साथ उतरी थीं। मगर उन्हें काफी जद्दोजहत के बाद यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ में खरीदा। गुजरात जाएंट्स और दिल्ली ने भी उन्हें खरीदने की काफी कोशिश की।
वहीं, भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आरसीबी ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था और अब उसका फल उन्हें मिला है। रेणुका सिंह की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी और उन्हें इससे तीन गुना अधिक कीमत मिली।