rishabh pant
RR के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद DC के कप्तान पंत ने की गेंदबाजों की तारीफ़

आईपीएल के 14वें संस्करण के दूसरे चरण के सातवें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से पराजित कर मौजूदा टूर्नामेंट में आठवीं जीत दर्ज की. साथ ही वे 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर भी पहुंच गए. इस धमाकेदार जीत के बाद दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाजों की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

उन्होंने कहा, “(हमारा गेंदबाज़ी क्रम) अगर सबसे बढ़िया नहीं तो अच्छे आक्रमणों में से एक है. हम आगे का नहीं बल्कि प्रत्येक समय अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं. योजनाएं बनाने पर ख़ासा ध्यान दिया जाता है और हम हर बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ रणनीति बनाते हैं. अश्वि अपनी फ़ील्ड ख़ुद सजाते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अपने फ़ॉर्म से ख़ुश हूं, जब जब टीम मैच जीतती है, मैं ख़ुश होता हूं. श्रेयस और मैंने लंबे समय से साथ क्रिकेट खेला हैं. वो नंबर तीन पर खेलटे हैं और मैं नंबर पांच पर तो उससे खेल को चलाने में आसानी होती है.”

यह भी पढ़ें | मुझे जसप्रीत भैसा से बहुत कुछ सीखने को मिला है- कार्तिक त्यागी

बता दें कि दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना पाई.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 43 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर (28) और कप्तान ऋषभ पंत (24) ने अहम योगदान दिया. दिल्ली की तरफ से एनरिक नोर्खिया को सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल हुए. उनके अलावा आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट प्राप्त हुए.

Leave a comment