साल 1987 में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच ऐतिहासिक ऑस्ट्रल-एशिया कप फाइनल मैच से पहले ऐसा वाकिया हुआ था, जिसे आज भी तत्कालीन क्रिकेटर्स याद करते हैं। दुबई के शारजाह में निर्णायक मुकाबले से पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आया था। वहां दाऊद ने खिलाड़ियों के सामने एक ऑफर भी पेश किया था, जिसका खुलासा उस समय के भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने किया है।
64 साल के कपिल देव ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया, “मुझे याद है कि शारजाह में एक मैच के दौरान एक जैंटलमैन हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और वो खिलाड़ियों से बात करना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें तुरंत ड्रेसिंग रूम से चले जाने को कहा, क्योंकि बाहरी लोगों को अंदर आने की इजाजत नहीं थी।”
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “उन्होंने मेरी बात सुनी और फिर बिना कुछ कहे ड्रेसिंग रूम से बाहर चले गए। बाद में किसी ने मुझे बताया कि वह बंबई का एक स्मगलर है और उसका नाम दाऊद इब्राहिम है। इसके आगे कुछ नहीं हुआ था।”
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने भी काफी समय पहले इस बात का खुलासा किया था। मगर उनकी कहानी इससे थोड़ी अलग थी। वेंगसरकर के बताया था, “मैच से पहले दाऊद इब्राहिम हमारे ड्रेसिंग रूम मे आया। बॉलीवुड के कॉमेडियन महमूद भी उनके साथ थे। दाऊद ने ड्रेसिंग रूम में आकर खिलाड़ियों से कहा कि अगर वे कल पाकिस्तान को मैच में हरा देंगे, तो वे हर एक खिलाड़ी को टोयोटा कार देंगे। सभी क्रिकेटर्स एक-दूसरे को देख रहे थे। मगर तभी भारतीय कप्तान कपिल देव मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। कपिल को ड्रेसिंग रूम में किसी भी बाहर के व्यक्ति की मौजूदगी पसंद नहीं थी, इसलिए वह महमूद को कहते हैं कि आप बाहर जाइए। इसके बाद वह दाऊद इब्राहिम को देखते हैं और उससे कहते हैं- चल बाहर चल।”
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच क्यों बिगड़े क्रिकेट संबंध ? – VIDEO
1983