David Warner , ms dhoni
इसके अलावा 36 वर्षीय ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी बताया.

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पर भी बात की है. बता दें कि मौजूदा समय में वॉर्नर भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. इस विश्व कप में कंगारू टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को मेजबान भारत के खिलाफ चेन्नई में करेगा.

हाल ही में जिओ सिनेमा पर बात करते हुए कंगारू खिलाड़ी ने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो दुनिया का सबसे महान फिनिशर किसे मानते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए “बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एमएस धोनी का नाम लिया और उन्हें सबसे महान फिनिशर बताया. इसके अलावा 36 वर्षीय ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी बताया. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ये भी खुलासा किया कि वे लेग स्पिनर बनना चाहते थे, लेकिन पूर्व कंगारू खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट को वे अपना आदर्श मानते हैं, जिस वजह से उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की.”

दाएं हाथ के बल्लेबाज से सवाल किया गया कि वे किस पूर्व क्रिकेटर के साथ ओपनिंग करना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें दो खिलाड़ी हैं. वनडे क्रिकेट में वॉर्नर तेंदुलकर के साथ और टेस्ट क्रिकेट में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग या फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन के ओपनिंग करना चाहेंगे.